-ब्रीफ में पहली बार एयरफोर्स-आर्मी की हिंदू और मुस्लिम महिला अफसर मौजूद
सेंट्रल डेस्क : भारत ने एक बार फिर आतंक के अड्डों पर निर्णायक प्रहार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बुधवार को एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में अहम जानकारी साझा की।
हमारा एक्शन नपा-तुला और जिम्मेदार – विदेश सचिव विक्रम मिस्री
प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह नपी-तुली, जिम्मेदारी भरी और गैर-उकसावे वाली रही। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पास पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवादियों के लिए शरणस्थल बन चुका है। आतंकियों को सजा से बचाने के लिए पाकिस्तान उन्हें सुरक्षा देता है। मिस्री ने यह भी कहा कि पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर में शांति को भंग करने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश का हिस्सा था।
संसद से पुलवामा तक : आतंक के इतिहास की क्लिपिंग से शुरुआत
प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में भारत पर 2001 के संसद हमले, 2008 के मुंबई हमलों, उरी, पुलवामा और हालिया पहलगाम हमले की वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई। इससे स्पष्ट संदेश गया कि भारत ने हर बार संयम दिखाया, लेकिन इस बार आतंकी ठिकानों पर सीधा जवाब देने का निर्णय लिया।
न्याय के लिए ऑपरेशन सिंदूर- कर्नल सोफिया कुरैशी
भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम में हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाना था। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन मंगलवार देर रात 1:05 बजे शुरू हुआ और 1:30 बजे तक चला। कुल 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों में आतंकी गतिविधियों की संगठित फैक्ट्रियां खड़ी कर दी हैं, जिन्हें अब खत्म करना जरूरी हो गया है।
पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी। भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा कि मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं। कर्नल सोफिया ने कहा कि 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया। पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है। उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया।
मुजफ्फराबाद से सियालकोट तक कार्रवाई – विंग कमांडर व्योमिका सिंह
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर को ध्वस्त किया गया, जहां आतंकी प्रशिक्षण लेते थे।
बरनाला कैंप को पूरी तरह नष्ट किया गया।
सियालकोट में भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े केंद्र को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए की गई थी, जिसमें हमें पूरी सफलता मिली है।