Home » Indian Cricket Team In 2024: इस साल एक भी वनडे नहीं जीत सका भारत, सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बना सके 100 से अधिक रन

Indian Cricket Team In 2024: इस साल एक भी वनडे नहीं जीत सका भारत, सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बना सके 100 से अधिक रन

दुनिया भर के बैटर्स की लिस्ट में इस साल सबसे ज्यादा रन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बनाए। श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 2024 में 53.00 की औसत से सबसे अधिक 742 रन बनाए ।

by Anurag Ranjan
Indian Cricket Team In 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गुजरता साल 2024 (Indian Cricket Team In 2024) भले ही स्वर्णिम अक्षरों से अंकित हुआ हो, लेकिन यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकने के लिए भी याद किया जायेगा। इस साल जहां एक ओर भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 चैंपियन बना। वहीं दूसरी ओर टेस्ट में न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला में मिली हार ने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल बना दी। 2024 में एकदिवसीय में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ यूं रहा…

बैटर्स रहे फेल, टॉप 100 में सिर्फ एक भारतीय

भारतीय क्रिकेट फैंस जब कभी 2024 के वनडे रिकॉर्ड्स देखेंगे तो उन्हें आसानी से भरोसा नहीं होगा कि भारत ने जिस साल टी-20 विश्वकप अपने नाम कर लिया, उसी साल वनडे में वह एक मैच भी नहीं जीत सका। भारत की इस नाकामी के पीछे की सबसे बैटर्स की नाकामी रही। 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट के टॉप 90 में एक भी भारतीय नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा अकेले भारतीय हैं, जो 2024 में 100 से ज्यादा रन बना पाए।

Indian Cricket Team In 2024: सिर्फ रोहित शर्मा 100 से अधिक रन बना सके
Indian Cricket Team In 2024: सिर्फ रोहित शर्मा 100 से अधिक रन बना सके

2024 में भारत ने खेली मात्र 1 वनडे सीरीज

गौरतलब है भारत ने इस साल सिर्फ एक वनडे सीरीज खेली। तीन मैचों की इस सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 2-0 से हराया। एक मैच टाई रहा। भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे अधिक 157 रन रोहित शर्मा ने बनाए थे। उनके बाद भारत के टॉप स्कोरर अक्षर पटेल थे, जिनके नाम 79 रन दर्ज हैं। विराट कोहली 58 रन के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सभी ने ये रन तीन पारियों में बनाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुकूल नहीं रहा।

गेंदबाजी में भी नहीं चल सके भारतीय खिलाड़ी

Indian Cricket Team In 2024: गेंदबाज भी इस तीन मैच की सीरीज में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। भारत की ओर से सबसे अधिक पांच विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चार-चार विकेट मिला।

विश्व का कोई भी बैटर नहीं बना सका 1000 रन

दुनिया भर के बैटर्स की लिस्ट में इस साल सबसे ज्यादा रन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बनाए। श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 2024 में 53.00 की औसत से सबसे अधिक 742 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी श्रीलंका के ही खिलाड़ी रहे। पाथुम निसंका (694) और चरिथ असलंका (605) तीसरे नंबर पर रहे। इन तीनों बैटर्स के अलावा दुनिया का कोई भी बैटर 600 से ज्यादा रन नहीं बना पाया।

सिर्फ 10 बैटर्स पार कर सके 500 रन का आंकड़ा

2024 में दुनिया के सिर्फ 10 बैटर्स ने वनडे 500 रन का आंकड़ा पार किया। इनमें वेस्टइंडीज के केटी कार्टी, कनाडा के हर्ष ठाकेर, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, कनाडा के परगट सिंह, पाकिस्तान के सैम अयूब, श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो और अमेरिका के मोनांक पटेल शामिल हैं।

Read Also: अखिल भारतीय प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियोगिता : केरल पुलिस को हरा CRPF जालंधर बना चैंपियन, UP को मिला तीसरा स्थान

Related Articles