स्पोर्ट्स डेस्क : Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में हराया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच शूटआउट खेला गया। भारत ने ब्रिटेन को शूटऑफ में 4-2 से हराया। इसके साथ ही भारत लगातार दूसरे ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इस मैच की खास बात यह रही कि भारत मैच के ज्यादातर समय में 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।
ओलंपिक में आजादी के बाद भारत का पहला गोल्ड ग्रेट ब्रिटेन को हराकर आया था। टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को ही हराया था। भारत ने हॉकी में ब्रिटेन पर यह दबदबा पेरिस ओलंपिक में भी बनाए रखा। वहीं भारत ने इस बार उसे 1-1 की बराबरी के बाद शूटआउट में हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना या जर्मनी से होगा।
Indian Hockey Team: दूसरे क्वार्टर में ही दोनों टीमों ने किया गोल
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का पहला क्वार्टर 0-0 पर खत्म हुआ था। लेकिन दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से आक्रमक खेल देखने को मिला। इसी बीच सबसे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने भी दूसरे क्वार्टर में ही बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ब्रिटेन के लिए ली मोर्टन ने गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई गोल देखने को नहीं मिला।
Indian Hockey Team: शूटआउट में भारतीय टीम ने मारी बाजी
पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दे दी। भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने गोल किया। इसके बाद भारत के लिए सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किए। वहीं भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे। उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए, जिसने भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी। अब भारतीय हॉकी टीम 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। वह मेडल से अब सिर्फ 1 जीत दूर है।
Indian Hockey Team: 10 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया
इस अहम मैच में भारतीय टीम को दूसरे ही क्वार्टर में बड़ा झटका मिला। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया। ऐसे में भारतीय हॉकी टीम को इसके बाद पूरा मुकाबला सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। इसके बावजूद भारतीय हॉकी टीम ने अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया।
Indian Hockey Team:कल जर्मनी से होगा मुकाबला
यहां बता दें कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना जर्मनी से 6 अगस्त को होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। पिछले ओलंपिक में टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार हॉकी के धुरंधरों को जर्मनी से चुनौती सेमीफाइनल में मिलेगी। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की टीम को 3-2 से हराया है और सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत और जर्मनी के बीच हॉकी में 106 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 26 में भारत और 53 में जर्मनी की टीम ने बाजी मारी है। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
Indian Hockey Team: नीदरलैंड और स्पेन के बीच होगा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल नीदरलैंड्स और स्पेन के बीच खेला जाएगा। स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडल विनर बेल्जियम को 3-2 से हराया है। स्पेन ने मैच के आखिरी पांच में दो गोल किए और बेल्जियम को पटखनी दी है। दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम ने पिछले ओलंपिक की रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है। नीदलैंड्स ने मैच 2-0 से जीता है।