इंडियन आइडल 12 की प्रतिभागी अरुणिता कांजीलाल सोशल मीडिया पर गंदे मजाक का शिकार हो गयी हैं। किसी ने उनकी गर्भावस्था की झूठी खबरें वायरल कर दी है, जिसके बाद अरुणिता और उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
अरुणिता की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर इन ख़बरों का खंडन किया है। उनकी टीम के प्रतिनिधि ने बताया कि ये तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी हैं और अरुणिता का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “हम झूठी तस्वीरों और अफवाहों के बारे में जानते हैं। यह दुखद है कि लोग अरुणिता के बारे में ऐसी बातें फैला रहे हैं। ये तस्वीरें असली नहीं हैं और उनका कोई संबंध नहीं है। हम प्रशंसकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी गोपनीयता का सम्मान करें और गलत जानकारी न फैलाएं।”
जब अरुणिता से सीधे बात करने का अनुरोध किया गया, तो उनकी टीम ने बताया कि वह अपनी निजी जीवन को पब्लिक लाइफ से अलग रखना पसंद करती हैं।
श्रेया घोषाल से होती है तुलना
इंडियन आइडल सीजन 12 से अरुणिता कांजीलाल को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। शो में अरुणिता को उनके गीत “मेरा कुछ सामान” के लिए याद किया जाता है, जिसे उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया था। उन्होंने फिल्म सीता रामम (हिंदी) के गीत ‘इश्क करूं’ में अपनी आवाज दी है। अरुणिता की आवाज की तुलना अक्सर श्रेया घोषाल से की जाती है। उन्होंने उत्तराखंड के गायक और सह-प्रतिभागी पवनदीप राजन के साथ कई बार परफॉरमेंस दी है। चाहे वो ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है।

