स्पोर्ट्स डेस्क : जानदार युवा कुश्ती खिलाड़ी अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में शानदार ब्रॉन्ज जीत हासिल की है। इसी जीत के साथ उन्होंने अपनी मौजूदगी पेरिस ओलंपिक 2024 में दर्ज कराई है। स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को धूल चटाते हुए अंतिम ने शानदार जीत हासिल कर भारत के लिए पहला मेडल सुरक्षित किया है। यह जीत केवल उनके खुद के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक गर्वपूर्ण पल है, और यह स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके उन्नत खेल कौशल का प्रतीक है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पक्की की अपनी जगह
इस मुकाबले में वे ब्रॉन्ज मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करने के बाद स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर विजयी रहीं, और इसके साथ ही अंतिम ने 53 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक में भी अपना स्थान बना लिया है। वे परिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाली पहली भारतीय पहलवान (पुरुष और महिला) बनकर भारतीय स्पोर्ट्स का परचम बढ़ाने का प्रतिष्ठान ले चुकीं हैं।
READ ALSO : IND vs AUS: भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज आज से होगी शुरू
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली छठी भारतीय महिला पहलवान
अंतिम की जीत के साथ ही वे छठी भारतीय महिला हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार तरीके से अपनी तकनीकी वरीयता का प्रदर्शन किया और 16-6 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी के खिलाफ जीत अपने नाम करने के लिए कठिनाइयों का सामना किया और जीत के साथ ही अपने देश का झंडा ऊंचा किया।
अंतिम की जीत हर व्यक्ति को यह सिखाती है कि संघर्ष में हारने के बावजूद वे फिर से उठ सकते हैं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करने का साहस रख सकते हैं।