Home » Jamshedpur News : सांसद बिद्युत बरण महतो ने साकची में मनाया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सैकड़ों लोगों ने लिया योगाभ्यास में हिस्सा

Jamshedpur News : सांसद बिद्युत बरण महतो ने साकची में मनाया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सैकड़ों लोगों ने लिया योगाभ्यास में हिस्सा

Jamshedpur : सांसद श्री महतो ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत है, जिसे हमारे ऋषियों ने न केवल खोजा बल्कि उसे जीवनशैली में शामिल कर निरोगी समाज की नींव रखी।

by Anurag Ranjan
सांसद बिद्युत बरण महतो साकची में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए, सैकड़ों लोग योगाभ्यास करते नजर आए
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे देश की तरह जमशेदपुर में भी बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर साकची पश्चिम मंडल अंतर्गत धालभुम क्लब में आयोजित योग कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद बिद्युत बरण महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

योग अभ्यास शुरू होने से पहले अपने संबोधन में सांसद श्री महतो ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत है, जिसे हमारे ऋषियों ने न केवल खोजा बल्कि उसे जीवनशैली में शामिल कर निरोगी समाज की नींव रखी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है और यह गर्व की बात है कि भारत ने पूरे विश्व को योग जैसा अमूल्य तोहफा दिया है।

सांसद ने यह भी कहा कि दिनचर्या में थोड़ा सा समय योग को देकर हम न केवल खुद को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। योग के जरिए शरीर, मन और आत्मा में संतुलन स्थापित होता है। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास किया। सभी प्रतिभागियों ने योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर इस आयोजन को सफल बनाया।

इस अवसर पर सांसद के साथ-साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यक्रम प्रभारी जटाशंकर पांडे, हलधर नारायण साह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडे ने सभी सहभागियों और अतिथियों का आभार प्रकट किया और योग को जीवनशैली में शामिल करने की अपील की।

Read Also: Jamshedpur Arka Jain University : अरका जैन यूनिवर्सिटी के ‘योग संगम’ में दिखा स्वस्थ जीवन का अनूठा दर्शन

Related Articles