स्पोर्ट्स डेस्क : IND vs IRE: आयरलैंड के डबलिन में भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा T20 क्रिकेट मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। मैच रद्द हो जाने के कारण भारत ने यह सीरीज 2.0 से जीत ली है भारत इससे पहले पिछले दो मैच में आयरलैंड को हरा चुका है। आखिरी मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया।
आयरलैंड और भारत का टी 20 मुकाबला बारिश की वजह से धुला
T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द गया। मैच में टॉस भी नहीं हुआ था। इस सीरीज में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे है। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत कर सीरीज को 2.0 से अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग है, वह भी इस मैच के रद्द होने से नाराज दिखाई दिये। दोनों ही टीम यह मैच खेलना चाहती थी।
मैच न होने से मायूस हुई दोनों टीम
अबतक भारत आयरलैंड से सात T20 मैच खेल चुकी है। जिसमें भारत ने सभी में जीत दर्ज किया है। हालांकि इस आखिरी मैच अगर आयरलैंड जीत जाता तो, आयरलैंड के लिए यह ऐतिहासिक जीत साबित होता। आयरलैंड के खिलाफ भारत का बहुत ही शानदार रिकार्ड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अगर बीच में बारिश रुक जाती तो, यह मैच कम ओवर का होता, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा। डबलिन में लगातार भारी बारिश होने के कारण मैच नहीं हो सका और भारत ने 2.0 से सीरीज जीत कर कामयाबी हासिल की।