रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थय मंत्री और कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने हिंदू टाइगर फोर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे हंगामा मच गया है। उन्होंने हिंदू टाइगर फोर्स को एक आतंकी संगठन करार देते हुए कहा कि झारखंड सरकार इस संगठन पर प्रतिबंध लगाएगी और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।
रामगढ़ की घटना से भड़का मामला
दरअसल हाल ही में रामगढ़ में एक मुस्लिम युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई, इसके बाद ही हिंदू टाइगर फोर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मुस्लिम युवक की मौत की घटना के बाद से ही राज्य में तनाव की स्थिति बन गई और स्वास्थय मंत्री के अनुसार, लाखों लोग सड़क पर उतरकर विरोध करने को तैयार थे। लेकिन उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि हेमंत सोरेन सरकार सभी को न्याय दिलाएगी।
यह आदिवासी राज्य है, मनमर्जी का कानून नहीं चलने देंगे – अंसारी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ लोग हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर समाज में डर और असुरक्षा फैला रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह झारखंड है, हमारा आदिवासी राज्य है, यहां कानून अपने मुताबिक नहीं चलेगा। जो लोग इस संगठन से जुड़े हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री से की मांग – संगठन के मास्टरमाइंड पर हो एक्शन
इरफान अंसारी ने राज्य की हेमंत सरकार से मांग की है कि इश बात की गहनता से जांच हो कि यह संगठन किसने बनाया, इसे कौन संचालित कर रहा है और कौन इसके मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो लोग इस संगठन की स्थापना में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
दुकान से उठा कर बच्चे को पीटना, यह आतंक नहीं तो क्या?
एक घटना का ज़िक्र करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ लोगों ने एक दुकान से एक बच्चे को जबरन उठाया, उसे मारा-पीटा और अधमरी हालत में पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने इस मामले में सवाल उठाते हुए कहा कि आख़िर इन्हें ऐसी हरकत करने की इजाज़त किसने दी?
संगठन पर बैन तय, होगी निर्णायक कार्रवाई
अंत में झारखंड सरकार के मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस संगठन पर प्रतिबंध लगाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।