रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी करेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए रोल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी। परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा जारी किया जाएगा।
इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 3.50 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से लगभग 98 हजार साइंस और 21 हजार कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षार्थी थे। जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने पहले ही संकेत दे दिया था कि इंटर का परिणाम मई माह में जारी किया जाएगा।
पिछले वर्ष 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.48% रहा था, जबकि 2023 में यह 88.67% था, जिसमें 3.19% की गिरावट दर्ज की गई थी। इस बार आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। पिछले साल साइंस में 72.70%, कॉमर्स में 90.60%, आर्ट्स में 93.16% और वोकेशनल स्ट्रीम में 89.22% स्टूडेंट्स पास हुए थे।