Home » JAC EXAM : 9वीं व 11वीं की परीक्षा ओएमआर पर, एग्जाम शिड्यूल जारी‎

JAC EXAM : 9वीं व 11वीं की परीक्षा ओएमआर पर, एग्जाम शिड्यूल जारी‎

by The Photon News Desk
Akanksha Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC EXAM) द्वारा 09वीं और 11वीं की परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। दाेनाें परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। जारी कार्यक्रम के तहत 11वीं कक्षा ‎की परीक्षा 27 से 29 फरवरी तक दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी। ‎कुल पांच विषयों के लिए परीक्षा होगी।

प्रत्येक विषय में 40 अंक के एमसीक्यू ‎प्रश्न और 10 अंक के इंटरनल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। जैक की ओर से जारी नाेटिफिकेशन के तहत परीक्षार्थी काे 5 में से 4 विषयाें में उत्तीर्ण हाेना हाेगा। तभी वे पास माने जाएंगे। यह परीक्षा उसी केंद्र पर हाेगी जहां मैट्रिक व इंटर की बाेर्ड परीक्षा आयाेजित हाेगी।

इसे पूरी तरह बाेर्ड परीक्षा की तरह आयाेजित करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियाें काे दिया गया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी छात्र www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं

JAC EXAM  : एक व दाे मार्च को हाेगी 9वीं की परीक्षा:

जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 09वीं कक्षा ‎की बाेर्ड परीक्षा एक और दो मार्च काे दो पारी में आयोजित की जाएगी। इसकी पहली पारी सुबह 9.45 बजे से दाेपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाेपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित हाेगी। यह परीक्षा ‎पांच विषयों के लिए परीक्षा होगी। प्रत्येक विषय में 40 अंक के एमसीक्यू‎प्रश्न और 10 अंक के इंटरनल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।‎

JAC EXAM : 44 हजार से अधिक परीक्षार्थी हाेंगे शामिल:

अगर पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें ताे यहां 11वीं व 9वीं की बाेर्ड परीक्षा में करीब 44 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इसमें 9वीं कक्षा के लिए 24 हजार ताे 11वीं की परीक्षा के लिए 20 हजार परीक्षार्थी है।

READ ALSO : MGM Medical College पर लग सकता है एक करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

Related Articles