Home » Jack Board : जैक बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण: कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर विशेष जोर

Jack Board : जैक बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण: कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर विशेष जोर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले के विभिन्न जैक बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य वार्षिक माध्यमिक (Matriculation) और इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षाओं का शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त (Cheating-Free) संचालन सुनिश्चित करना है। धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, एसडीओ घाटशिला सुनिल चंद्र, एलआरडीसी धालभूम गौतम कुमार, सभी बीडीओ (BDO) और सीओ (CO) ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की और केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर व्यवस्था देखी और शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक बेंच पर दो से अधिक छात्र न बैठें और सभी छात्रों की अच्छी तरह से जांच कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन (Mobile Phones), स्मार्ट वॉच (Smart Watches), हेडफोन (Headphones) या किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित उपकरण (Prohibited Items) ले जाना पूरी तरह से वर्जित है। केंद्रों पर तैनात शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि प्रथम और द्वितीय पाली में छात्रों की कड़ी जांच की जाए ताकि परीक्षा पूर्णतया कदाचारमुक्त हो सके।जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के औचक निरीक्षण से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्रों को निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Read also-Jamshedpur Theft: बोड़ाम में सीएससी का ताला तोड़कर नकदी समेत कीमती सामान पार कर ले गए चोर

Related Articles