Home » Jammu-Kashmir : किश्तवाड़ में सेना ने स्थानीय लोगों के साथ किया दुर्व्यवहार, जांच के आदेश

Jammu-Kashmir : किश्तवाड़ में सेना ने स्थानीय लोगों के साथ किया दुर्व्यवहार, जांच के आदेश

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा चार आम नागरिकों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। अब इस मामले में भारतीय सेना द्वारा बयान जारी किया गया है। सेना ने कहा है कि वो इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच करेगी। 20 नवंबर को जम्मू के किश्तवाड़ जिले में सेना ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद से आरोप है कि इस दौरान चस्क इलाके में चार नागरिकों को प्रताड़ित किया गया था।

मजदूरों की पिटाई का आरोप, जांच के आदेश

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक हैंडल से 21 नवंबर को एक पोस्ट किया, जिसमें तथ्यों की जांच की बात लिखी है। आगे पढ़िए सेना ने क्या लिखा, किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान कुछ नागरिकों को प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई है। इन दावों की पड़ताल के लिए एक जांच शुरू की गई है। आतंकी समूहों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

8 ठिकानों पर हुई छापेमारी की

खबरों के अनुसार, सभी पीड़ित क्वाथ गांव के रहने वाले मजदूर थे। पीड़ितों के नाम- मेहराज-उद-दीन, मुश्ताक अहमद, अब्दुल कबीर और सज्जाद अहमद थे। पीड़ित मजदूरों का आरोप है कि 20 नवंबर को चारों को पूछताछ के लिए आर्मी कैंप पहुंचने को कहा गया। जब वे वहां पहुंचे, तो उनकी पिटाई की गई। इससे उन्हें चोट भी पहुंची थी। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादियों की घुसपैठ और आतंकवादी साजिश से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की है।

विपक्ष ने की घटना की निंदा

इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की आलोचना की है। ‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया और मामले की गहन जांच करने की मांग की है। दूसरी ओर, पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस घटना से पता चलता है कि कैसे कुछ कानून जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बलों को व्यापक शक्तियां और छूट देते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA ने आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और साजिश के मामले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ समेत आठ जगहों पर छापेमारी की। बुधवार को इस मामले से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया।

Read Also: Jammu Kashmir : 55 विदेशी सहित 76 आतंकी किए जा चुके हैं ढेर, जानिए यह चौंकानेवाली रिपोर्ट

Related Articles