सेंट्रल डेस्क : Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में लंबे इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। 18 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के बीच जम्मू-कश्मीर में मतदान किए जाएंगे। वहीं आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
राहुल गांधी रामबन और अनंतनाग में रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में वह पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे। राहुल गांधी के कश्मीर दौरे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है।
वहीं कांग्रेस नेता के दौरे पर बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और एनसी के बीच हुआ गठबंधन कामयाब होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है जो उन्हें पाकिस्तानी कहते हैं।
Rahul Gandhi Rally: बोले फारूक- कामयाब होगा गठबंधन
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा की “मैं उनसे मिलने जा रहा हूं… कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है, उसमें हम कामयाब होंगे… ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है, उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि हम पाकिस्तानी हैं, खालिस्तानी हैं, मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग समझेंगे कि हम चाहते हैं कि राज्य तरक्की करे और इस मुश्किल से बाहर आए। साथ ही उन्होंने आगे कहा की “मैंने पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते देखा है, हमें इसमें राज्य का दर्जा वापस लाना है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। ये मजबूरी नहीं बल्कि जरूरत है, हमें सबको साथ लेकर चलना है।”
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: गुलाल अहमद मीर के समर्थन में संबोधित करेंगे जनसभा
वहीं राहुल गांधी आज यानी 4 सितंबर को अपना पूरा दिन कश्मीर में ही बिताएंगे। दिल्ली से जम्मू पहुंचने के बाद सबसे पहले राहुल गांधी रामबन जिले के गुल और फिर बनिहाल गए। वहीं इन दोनों जगह चुनाव प्रचार की शुरुआत करने के बाद राहुल गांधी अनंतनाग जिले के डुरु जाएंगे, जहां वह कांग्रेस के महासचिव और पूर्व मंत्री गुलाल अहमद मीर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर आज शाम को ही कांग्रेस सांसद दिल्ली वापस लौट जाएंगे।