जमशदपुर | Shriram’s Biggest Rangoli: आयाेध्या के निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी काे राम लला विराजमान हाेंगे। इस दिन काे ऐतिहासिक बनाने के लिए देश के हर मंदिर में काेई न काेई आयाेजन हाेगा। पूरे देश में इसको लेकर उमंग का माहौल है और भक्त दर्शन करने पहुंच रहें हैं। पूरा भारत राममय हो चुका है। इसी क्रम में इस दिन Jamshedpur में श्रीराम प्रभु से संबंधित एक रिकार्ड बनने जा रहा है।
झारखंड की लोह नगरी Jamshedpur में भी आपको ऐसी ही अनोखी और अद्भुत राम जी की प्रतिमा देखने को मिलेगी, जो Jamshedpur गोलमुरी केबल टाउन स्थित बिरला मंदिर में विवेक मिश्रा के द्वारा बनाई जा रही है। विवेक ने बताया कि वे 15 दिनों की कड़ी मेहनत करके 18000 स्क्वायर फीट की राम जी की तस्वीर बना रहे हैं।

इन्होंने इस तस्वीर के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अप्लाई कर दिया है और मंदिर के चारों ओर कैमरा लगा दिए हैं। उनका कहना है कि इससे पहले कभी भी रंगाेली से इतनी बड़ी तस्वीर नहीं बनायी गयी है।
हर दिन पेंटिंग को देते हैं 8 घंटे:Jamshedpur
विवेक हर दिन करीब 8 घंटे इस रंगाेली काे बनाते हैं । इसके लिए करीब 2500 किलो रंगोली लग रही है। भगवान श्री राम की तस्वीर रंगाेली से बनाने में पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय का भी बड़ा योगदान है, जिन्होंने विवेक की कलाकारी देखते हुए उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग किया है। आप भी अगर Jamshedpur में 22 जनवरी को हैं तो जरूर एक बार इस खूबसूरत कलाकृति को देखने के लिए बिरला मंदिर जरूर पधारें, जहां आपको राम जी की तस्वीर और उसके पीछे अयोध्या मंदिर 3D स्ट्रक्चर में देखने को मिलेगा।
इससे पहले बनाया था श्री राम जी की 40 फीट की रंगाेली:
विवेक ने इससे पहले दिपावली के समय Jamshedpur के बिष्टुपुर स्थित श्री राम मंदिर में रंगाेली से प्रभु राम की 40 फीट की तस्वीर काे बनाया था। तब भी उनकी खूब तारीफ हुई थी। वहीं इसे प्रेरणा लेते हुए विवेक इतनी बड़ी रंगाेली इस ऐतिहासिक अवसर पर बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें स्थानीय लाेग भी सहयाेग कर रहे हैं।

