Jamshedpur (Jharkhand) : आजसू पार्टी की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने शुक्रवार को यातायात पुलिस की कथित मनमानी और आम जनता के साथ उनके अनुचित व्यवहार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पिछले दो महीनों तक चले व्यापक जन-संपर्क और जनमत संग्रह के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें आम नागरिकों ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड सरकार की ओर से यातायात पुलिस को खुली छूट मिली हुई है, जिसके कारण पुलिसकर्मी सड़क पर आम नागरिकों को बेवजह रोककर उन्हें डरा रहे हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रोश है और अब यह केवल जमशेदपुर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक राज्यव्यापी समस्या बनता जा रहा है।
ज्ञापन में रखी गईं छह प्रमुख मांगें, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
आजसू पार्टी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यातायात व्यवस्था में सुधार और पुलिस की मनमानी पर रोक लगाने के लिए छह प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इनमें प्रमुख रूप से कैमरा निगरानी के तहत जांच सुनिश्चित करना, ऑनलाइन चालान की सुविधा उपलब्ध कराना, नो-एंट्री क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाना, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष रियायतें प्रदान करना, अपराध नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करना और नशे के कारोबार पर কঠোর कार्रवाई करना शामिल है। इस अवसर पर कन्हैया सिंह, संजय मलाकार, संजय सिंह, ललन झा, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, अजय सिंह बब्बू, मंगल टुडू, संतोष सिंह, सुनीता अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आजसू पार्टी आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होगी।

