Jamshedpur : जमशेदपुर में एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह हुए इस हादसे में एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताते हैं कि यह घटना तब घटी जब एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। घटना बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गेट के पास घटी। इस घटना में बाइक चला रहा युवक विशु प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई है।
विशु प्रताप सोनारी के निर्मल नगर का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर विशु प्रताप के परिजन फौरन मौके पर पहुंचे। विशु प्रताप को टीएमएच ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक पर पीछे बैठे शिवम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि विशु प्रताप और शिवम कुमार दोनों दोस्त हैं।
वह किसी काम से सोनारी से बाइक से साकची जा रहे थे तब यह हादसा हुआ। सर्किट हाउस के गेट के करीब उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।