Jamshedpur: पोटका में जादूगोड़ा से अपने घर हेसल गांव लौट रहे युवक जगदीश गोप की बाइक को हाता की तरफ जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में जगदीश गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई। वह उठ नहीं पा रहा था और ना चल पा रहा था। जगदीश गोप रात भर ठंड में सड़क किनारे पड़ा रहा।
मार्निंग वाक पर निकले युवकों ने पुलिस को दी सूचना
रात में उधर से जो भी गुजरा जगदीश गोप ने उससे विनती की कि उसे लेता चले। लेकिन, किसी ने उसकी मदद नहीं की। सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए कुछ युवक निकले। तब उन्होंने जगदीश गोप को सड़क किनारे कराहते हुए पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जगदीश गोप को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। यहां उसका इलाज हुआ। जगदीश गोप राजनगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन हेसल गांव का रहने वाला है।
सड़क किनारे आग जला कर काटी रात
वह किसी काम से जादूगोड़ा गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ है। इलाके के लोगों का कहना है कि पोटका थाना पुलिस गश्त करने का दावा करती है। अगर वह गश्त कर रही होती तो सड़क किनारे पड़ा जगदीश दिख जाता और उसे रात को ही इलाज के लिए कहीं भर्ती करा दिया जाता। जगदीश गोप रात भर ठंड में पड़ा रहा। जगदीश गोप का कहना है कि जब किसी ने उसकी मदद नहीं की तो उसने किसी तरह आसपास से लकड़ियां इकट्ठा कीं और आग जला कर रात गुजारी।

