जमशेदपुर : हफ्ता पर पहले बिष्टुपुर में राम मंदिर के पीछे बस्ती में परसूडीह की रहने वाली युवती करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई थी। इलाज के दौरान करीना कालिंदी ने सोमवार को देर रात एमजीएम हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में दम तोड़ दिया है। इससे नाराज करीना कालिंदी के परिजन और उसकी बस्ती की महिलाएं एमजीएम अस्पताल पहुंचीं। महिलाओं ने एमजीएम अस्पताल में अपनी मां का इलाज कर रहे एक आरोपी किशन बाग को वार्ड से पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
आरोपी को महिलाओं से बचा कर जीप तक लाए होमगार्ड
सूचना पाकर होमगार्ड के जवान भी पहुंचे। होमगार्ड के जवान महिलाओं के बीच से किशन बाग को पकड़ कर एमजीएम गेट पर ले गई। जहां से उसे साकची पुलिस को सौंप दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि करीना कालिंदी को उसके पति सन्नी बाग और सन्नी के भाई किशन बाग और उनकी मां ने मिलकर जलाया है। घटना 12 फरवरी की है। बताते हैं कि करीना कालिंदी के पति सन्नी बाग ने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद करीना कालिंदी ने मुकदमा कर दिया था। अदालत में केस चल रहा था।
केस में समझौते के बाद वादे से मुकर गया था सन्नी
सन्नी बाग ने अदालत में करीना कालिंदी से समझौता कर लिया और कहा कि वह करीना कालिंदी को भी अपने पास रखेगी। लेकिन, मुकदमा खत्म होने के बाद सन्नी बाग अपने वादे से मुकर गया और वह करीना कालिंदी को नहीं रख रहा था। इसी के बाद 12 फरवरी को करीना कालिंदी सन्नी बाग के घर पर पहुंच गई और उसने कहा कि सन्नी उसको अपने घर में रखे। लेकिन सन्नी बाग करीना कालिंदी को रखने को तैयार नहीं था। यहां दोनों के बीच बहस हुई।
करीना का आरोप सन्नी व उसके परिवार ने जलाया
करीना कालिंदी का आरोप है कि सन्नी बाग ने अपने भाई किशन बाग और मां के साथ मिलकर केरोसिन डालकर उसको जला दिया है। जबकि, किशन बाग का कहना है कि करीना कालिंदी ने खुद केरोसिन डालकर आग लगाई है। अब करीना कालिंदी की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। इस मामले में बिष्टुपुर थाने में परिजनों ने पहले ही सन्नी बाग और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। परसुडीह के कालिंदी बस्ती की रहने वाली महिलाओं की मांग है कि करीना कालिंदी को जलाने के आरोप में पुलिस सन्नी बाग, किशन बाग और उसकी मां को जेल भेजे।
कार्रवाई नहीं होने से नाराज है परिजन
इस मामले में बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज कराया गया था। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रत्ती भर कार्रवाई नहीं की है। इसी वजह से परिजनों में नाराजगी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सन्नी बाग को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। इसी वजह से उन्हें आगे आ कर एक आरोपी सन्नी के भाई किशन को पकड़ कर पुलिस को सौंपना पड़ा। पुलिस किशन को साकची ले कर गई है। परिजन और बस्ती की महिलाएं साकची थाना पहुंचे हैं।
Read also Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के मानगो में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी