Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज (LBSM College) में बुधवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नव-नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एक परिचयात्मक कक्षा (Introductory Class) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को कॉलेज के माहौल और शैक्षणिक जीवन से परिचित कराना था।
ज्ञान की बारिश में छात्रों को होना चाहिए तत्पर : डॉ. अशोक कुमार झा
परिचयात्मक कक्षा की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एलबीएसएम कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी हमेशा छात्रों के विकास और सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कॉलेज में लगभग 300 व्याख्यान श्रृंखलाओं का आयोजन किया गया था, जिनमें से कुछ पाठ्य-सामग्री प्रकाशन के लिए तैयार हैं।
डॉ. झा ने कहा, “जब ज्ञान की बारिश हो रही हो, तो छात्रों को उसे ग्रहण करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।” उन्होंने छात्रों को अपने विषय के अलावा खेल, कला, साहित्य और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से लेकर नेट की तैयारी भी कराई जाती है और जल्द ही कैट परीक्षा की तैयारी की भी योजना है।
मेधावी और अनुशासित छात्रों के लिए दो नई फेलोशिप
प्राचार्य ने कक्षाओं में नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए दो नई फेलोशिप की घोषणा की, जो मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करेंगी:
- अल्मुनी विमल जालान फेलोशिप : इसके तहत नियमित उपस्थिति और सर्वोच्च अंक लाने वाले अनुशासित विद्यार्थियों को 25,000 रुपये की राशि दी जाएगी।
- मगध सम्राट हॉस्पिटल फेलोशिप : यह फेलोशिप गरीब वर्ग के मेधावी बच्चों को स्नातक के चारों वर्षों की फीस प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों ने भी अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विनोद कुमार ने किया।
Also Read : झारखंड में 750 करोड़ का GST घोटाला! रांची-जमशेदपुर में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी