जमशेदपुर : बुधवार की रात बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायल युवक की पहचान कोको मुंडा के रूप में हुई है, जो बागबेड़ा का ही निवासी है। फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।