Home » Jamshedpur Breaking : जमशेदपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

Jamshedpur Breaking : जमशेदपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

99 ग्राम सोना बरामद, पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने वाले मानगो के आभूषण कारोबारी को भी भेजा जेल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना पुलिस ने घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के सामने गर्म पत्थर इलाके से छह चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों की निशान देही पर मानगो के गुरुद्वारा रोड के रहने वाले स्वर्ण आभूषण कारोबारी अजय कुमार बर्मन को भी पुलिस ने पकड़ा है। अजय कुमार बर्मन के पास से 99 ग्राम सोना बरामद हुआ है। यह सोना चोरों ने विभिन्न फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम देकर एकत्र किए थे और इसे अजय कुमार बर्मन के पास बेच दिया था। पुलिस ने डकैतों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक रिंच, एक पेचकस और एक टॉर्च भी बरामद की है।

ओडिशा, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें ओडिशा के पुरी जिला के बसेली थाना क्षेत्र के लोकनाथ बस्ती का रहने वाला तारा सिंह चौहान, यहीं का राहुल चौहान, मध्य प्रदेश के कटनी के शहडोल का रहने वाला अजय चौहान, यहीं का आशीष चौहान, कटनी के बेला कला गांव का बाबू गोंदिया और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के छावनी थाना क्षेत्र का रहने वाला संदीप सोलंकी गिरफ्तार हुआ है। यह जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी।

परसुडीह दयाल सिटी व रॉक गार्डन में चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा

सिटी एसपी ने बताया कि इन चोरों ने परसुडीह थाना क्षेत्र के दयाल सिटी में चार फ्लैट और गोविंदपुर के रॉक गार्डन के 10 फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है। उन्होंने बताया कि इन चोरों को अभी जेल भेजा जा रहा है। बाद में इन्हें रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी।

एसएसपी के निर्देश पर बनी थी छापामारी टीम

उन्होंने बताया कि गोविंदपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी की छह बदमाश घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के सामने गर्म पत्थर इलाके में टेंपो से उतरे हैं। यह अनजान चेहरे लग रहे हैं। उनके पास लोहे के औजार भी हैं। यह चोर हो सकते हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया और जहां पर यह कर एकत्र होकर डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे वहां छापामारी कर दी और सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles