Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर से बच्चे के अपहरण‌ के मामले में पुलिस ने मुर्शिदाबाद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो से हुई थी किडनैपिंग

Jamshedpur News: जमशेदपुर से बच्चे के अपहरण‌ के मामले में पुलिस ने मुर्शिदाबाद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो से हुई थी किडनैपिंग

Jamshedpur News: गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मुर्शिदाबाद में लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

by Reeta Rai Sagar
Child kidnapping case of Jamshedpur.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा से हुए बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख सादुल है, जो ड्राइवर है। पुलिस ने बताया कि जिस स्कार्पियो गाड़ी से बच्चे का अपहरण कर उसे मुर्शिदाबाद ले जाया गया था, उसे शेख सादुल ही चला रहा था।

साकची एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस अपहरण में अमीन शेख समेत तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मुर्शिदाबाद में लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

सिटी एसपी के अनुसार, यह अपहरण पैसों के लेन-देन विवाद के कारण हुआ था। जिन मजदूरों ने बच्चे का अपहरण किया, वे अपहृत बच्चे आरिश गद्दी के पिता फिरदौस गद्दी के भाई फिरोज गद्दी के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे। मजदूरों का कुछ पैसा बकाया था, जिसे लेकर विवाद था। उसी के चलते उन्होंने बच्चे को आइसक्रीम खिलाने और घुमाने के बहाने रामदास भट्टा से अपने साथ ले लिया और चेपा पुल होते हुए पटमदा मार्ग से मुर्शिदाबाद की ओर निकल गए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदिग्धों की पहचान की और तत्काल मुर्शिदाबाद पहुंचकर शेख सादुल को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के बाद बच्चों के परिजनों ने सिटी एसपी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

Also Read: Jamshedpur Traffic Police : जमशेदपुर में Traffic Police की हरकत से स्कूटी सवार महिला घायल, लोगों ने जमकर किया हंगामा

Related Articles

Leave a Comment