Home » Jamshedpur Combing Operation: 41 बदमाश गिरफ्तार, 839 अपराधियों का हुआ सत्यापन

Jamshedpur Combing Operation: 41 बदमाश गिरफ्तार, 839 अपराधियों का हुआ सत्यापन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पुलिस ने रविवार की रात जिले भर में कांबिंग ऑपरेशन चलाया था। इस काबिंग ऑपरेशन में विभिन्न घटनाओं में फरार चल रहे 41 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की गई है। काबिंग ऑपरेशन के दौरान कुल 839 बदमाशों का सत्यापन किया गया। इनसे पूछताछ की गई।

सूत्र बताते हैं कि कई बदमाशों ने पुलिस को कई ठोस जानकारी दी है। जिसके चलते पुलिस अन्य कई बड़े शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है। इस ऑपरेशन के दौरान 163 होटल व लाज की भी जांच की गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा गर्दी करने वाले युवकों को भी पकड़ कर पूछताछ की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने एंटी ड्रंकेन ड्राइव भी चलाया था।

इस दौरान 18 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 18 लोग दारू पीकर वाहन चलाते पकड़े गए थे। सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने बताया कि रविवार की रात जिस तर्ज पर अभियान चलाया गया था। वह अक्सर चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग पुलिस की मदद करें। पुलिस को जानकारी दें। ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

गौरतलब है कि शहर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। जुगसलाई में शुक्रवार की रात दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दोनों तरफ से दर्जनों बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करते हैं और एक दूसरे को दौड़ाते देखे गए हैं। इसी के बाद पुलिस की नींद खुली है और पुलिस शहर में अपराधियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

Read also – Jamshedpur Combing Operation : बदमाशों पर शिकंजा कसने उतरी पुलिस, फरार बदमाशों की धरपकड़ शुरू

Related Articles