Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को सुबह करीब 3 बजे 10 गोवंश के साथ तस्कर भी दबोचे गए हैं। भाजपा नेता द्विपल विश्वास ने बताया कि मेरीन ड्राइव से गो-तस्कर बोलेरो कार में 10 गायों को लेकर जा रहे थे। इसी बीच तस्करी करने वाले गिरोह को कदमा में मेरीन ड्राइव स्थित गैस गोडाउन के समीप गौ रक्षक समिति के जागरूक गौ रक्षकों ने पहले रुकने की चेतावनी दी।
लेकिन, वाहन चालक तेजी से कार भगाने लगा। उन्होंने गौ रक्षकों को धमकी भी दी, लेकिन अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गौ रक्षकों ने गौ तस्कर का पीछा करने लगे। गौ तस्करों को जब खदेड़ा गया, तो भागने की हड़बड़ी में चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पलट गई। इससे कार में ठूंसे गए गोवंश भी घायल हो गए। तस्करों ने गायों-बछड़ों के पैर और मुंह भी बांध दिए थे।

इसके बाद गौ रक्षक समिति के सदस्यों ने इसकी सूचना कदमा थाना को दी। सभी जागरूक सदस्यों ने गौ तस्कर, चार पहिया वाहन और गौ माता को कदमा थाना के सुपुर्द किया। पूरी कार्रवाई के दौरान गौ रक्षक समिति के कार्यकर्ता थाना में डटे रहे। इस साहसिक कार्य में भाजपा नेता द्विपल बिस्वास, आदित्य वर्मा, राहुल दुबे, बलरामजी, चिंटू सिंह, समाजसेवी बृजेश सिंह (मुन्ना) आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।