Home » जमशेदपुर में अपराधियाें ने ट्रेलर चालक सन्नी यादव काे मारी 7 गाेलियां, माैत, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर में अपराधियाें ने ट्रेलर चालक सन्नी यादव काे मारी 7 गाेलियां, माैत, पुलिस जांच में जुटी

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराधियाें नै रविवार को एक और बार वारदात को अंजाम दिया। (Jamshedpur Crime) उलीडीह थाना क्षेत्र में एन एच 33 पर वसुंधरा स्टेट के पास सन्नी कुमार यादव नाम के ट्रेलर चालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक बारीडीह का रहनेवाला था। ट्रेलर पी बाजपेई का है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को सात गोलियां मारी हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम (Jamshedpur Crime)

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर में खराबी आ गई थी। सन्नी इसे ठीक करा रहा था। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे युवक की माैके पर ही माैत हाे गयी। घटना की जानकारी मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि सन्नी यादव पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ़ में वाहन चालक का काम कर रहा था।

कुछ दिन पहले ही वह वापस जमशेदपुर आया था। ट्रेलर के मालिक पी बाजपेई ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुराने ड्राइवर के छुट्टी पर जाने की वजह से सन्नी को बतौर चालक काम पर रखा था।

सन्नी यादव जा चुका है जेल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में सनी यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। सूचना के मुताबिक कुछ साल पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले में सन्नी जेल जा चुका है। वहीं पुलिस को आशंका है कि किसी निजी दुश्मनी को लेकर घटना हो सकती है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सन्नी यादव चार-पांच साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

उसके आपराधिक इतिहास और आपराधिक गिरोह या किसी अपराधी से कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। उन्हाेंने कहा कि जल्द ही घटना काे अंजाम देने वाले अपराधियाें काे पकड़ लिया जाएगा।

READ ALSO: गम्हरिया में भाजपा प्रत्याशी व सांसद गीता कोड़ा के काफिले पर हमला, तीन घंटे तक बंधक बनाया, भारी विरोध, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Related Articles