Home » Jamshedpur Crime : ईंट भट्ठा में काम करने वाली युवती की हत्या, झोपड़ी के पास मिली लाश

Jamshedpur Crime : ईंट भट्ठा में काम करने वाली युवती की हत्या, झोपड़ी के पास मिली लाश

परिजनों ने विधायक से लगाई मदद की गुहार, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाड़तोपा पंचायत के मुर्गागुटु स्थित एक ईंट भट्ठा में काम करने गई चाकड़ी गांव की 30 वर्षीय युवती सविता सरदार की संदेहास्पद मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। युवती के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मृतक के भाई प्राणबल्लव सरदार ने बताया कि उनकी बहन सविता पिछले दिसंबर माह में गांव की अन्य युवतियों के साथ मुर्गागुटु स्थित किंग ईंट भट्ठा में काम करने गई थीं। वे सभी भट्ठे के पास बने एक कमरे में रहकर काम करती थीं। शुक्रवार रात को जादूगोड़ा थाना से उन्हें फोन आया कि उनकी बहन का शव पाया गया है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि भट्ठा से करीब 100 मीटर की दूरी पर उनकी बहन का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों का आरोप है कि सविता की हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। दूसरी तरफ, ईंट भट्ठा मालिक का कहना है कि घटना वाले दिन युवती काम पर नहीं आई थी। उसके साथ घटना कैसे हो गई यह जांच का विषय है।

विधायक से मिले परिजन, मदद की अपील

सविता सरदार की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजन रविवार को विधायक संजीव सरदार से मिले और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने विधायक से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक वे अपनी बहन का शव नहीं लेंगे। विधायक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी, मुसाबनी डीएसपी और जादूगोड़ा थाना प्रभारी से मोबाइल के माध्यम से बात की और अविलंब मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


Related Articles