Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय महिला अनिता सिंह ने शनिवार रात अपने ही घर में किरासन तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
अकेलापन और तनाव की वजह से बिगड़ी मानसिक स्थिति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिता के पति श्रीमंत सिंह रोजगार के लिए करीब 3 महीने पहले बेंगलुरु गए थे। वह प्रत्येक सप्ताह परिवार का खर्च के लिए पत्नी को पैसे भेजता था, लेकिन अकेलेपन की वजह से अनिता की मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रही थी और तनाव में आकर उसने खुद को आग लगा ली।
बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया
इस घटना के बाद अनिता के दोनों बच्चों मनीष सिंह (3 वर्ष) और संदीप सिंह (डेढ़ वर्ष) के सिर से मां का साया उठ गया। रविवार को गांव में शव के पहुंचते ही दोनों बच्चे अपनी मां से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगे।
पति बेंगलुरु से रवाना हो गए हैं
इस घटना की सूचना मिलने पर श्रीमंत सिंह बेंगलुरु से रवाना हो गए हैं और सोमवार को घर लौटेंगे। वह इससे पूर्व जमशेदपुर के किसी होटल में मजदूरी करते थे, लेकिन वहां मजदूरी कम मिलने की वजह से बाहर चले गए थे कमाने के लिए।