Jamshedpur Crime : आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 12 में रहने वाले अब्दुल रशीद और उनकी पत्नी शहला इन दिनों न सिर्फ मारपीट की वारदात से परेशान हैं, बल्कि पुलिस की निष्क्रियता ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।पीड़ित अब्दुल रशीद ने बताया कि 7 जुलाई की रात कुछ लोग उनके घर में घुस आए और उन्होंने बर्बरतापूर्वक मारपीट की। हमले में न केवल दंपति घायल हुए, बल्कि आरोपी 10 हजार रुपये नगद भी लूटकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद अब्दुल रशीद ने आजाद नगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने से कतरा रही हैरशीद के अनुसार, पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद पुलिस न तो फुटेज देख रही है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई कर रही है।
उल्टा पीड़ितों पर दर्ज हुआ काउंटर केससबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अब्दुल रशीद का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों के साथ मिलीभगत कर उन्हीं और उनके परिवार वालों पर काउंटर केस दर्ज कर दिया है। इससे न केवल वे मानसिक रूप से परेशान हैं, बल्कि अपने को असहाय भी महसूस कर रहे हैं।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहारन्याय की आस में अब्दुल रशीद शनिवार को जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत एसएसपी से की। उन्होंने आग्रह किया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कराकर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।रशीद ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस अब भी कार्रवाई नहीं करती है तो वे धरना प्रदर्शन और न्यायिक कार्रवाई का रास्ता

