Jamshedpur : मानगो थाने में रविवार की देर रात हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षा के 13 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा, 15 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है। यह केस थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार के आवेदन पर दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने, लाइसेंसी हथियार लहराने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धाराएं लगाई हैं। मामले के एक पक्ष रहमत सईद खान का आरोप है कि श्यान अहमद ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और जब वह लोग थाने पर एफआईआर करने पहुंचे तो वहां भी मारपीट की गई। जबकि, दूसरा पक्ष भी यही आरोप लगा रहा है।
इन लोगों को बनाया गया आरोपी
इस केस में पुलिस ने रहमत सईद खान उर्फ हन्ने और उनके भाई जाकिर खान के अलावा हन्ने के बेटे अराफ सईद खान, जाकिर के बेटे शाद सईद खान, अबूजर खान, असलम सईद खान, शाहिद उर्फ छोटा कुबड़ा, आजाद नगर रोड नंबर 17 के रहने वाले औरंगजेब, सिम्स हास्पिटल के स्टॉफ शाहिद अकबर, इम्तियाज अहमद, दया हास्पिटल के संचालक मुमताज के बेटे श्यान अहमद और आजाद नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले शहनवाज हुसैन व युनुस हुसैन को नामजद आरोपी बनाया है।
दोनों पक्षों में है पुराना विवाद
दया अस्पताल के संचालक मुमताज के बेटों का सिम्स अस्पताल के संचालक रहमत सईद खान के बेटे से पुराना विवाद है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह मुमताज के करीबी माने जाते हैं। पहले भी पप्पू सिंह ने रहमत सईद खान के बेटे के खिलाफ मानगो थाने में शिकायत की थी। तत्कालीन मानगो थाना प्रभारी ने मामले की जांच की थी तो पता चला था कि रहमत सईद के बेटे के खिलाफ साजिश कर यह शिकायत की गई है। जांच में पता चला था कि एआई से फर्जी तस्वीर बना कर रहमत सईद के बेटे को फंसाने की कोशिश की गई है। इस मामले में पुलिस ने रहमत सईद के बेटे को क्लीन चिट दे दी थी। इसके अलावा, शाहिद नामक एक सिम्स अस्पताल का स्टाफ पहले दया अस्पताल संभालता था। बाद में मुमताज ने उसके खिलाफ कई लाख रुपये का हेरफेर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। महीना भर पहले जब सिम्स अस्पताल खुला को शाहिद यहां का स्टाफ बन गया। इसी के बाद दोनों पक्षों में तनातनी चरम पर आ गई।
Read also Jamshedpur Crime : मानगो थाने में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद बवाल, पहुंचे डीएसपी

