Home » Jamshedpur Crime : मानगो में गोलीकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 13 कारतूस बरामद

Jamshedpur Crime : मानगो में गोलीकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 13 कारतूस बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-9 स्थित लतीफ बाबा के घर के पास हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहीद अली उर्फ काला बाबु, मो. महबुब उर्फ टीकू और फैसल अख्तर उर्फ अल्फी शामिल हैं। इनके पास से तीन देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।

यह मामला 15 जुलाई मंगलवार की रात का है जब मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 8 के रहने वाले मो. अली पर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। हालांकि उस समय गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय, पश्चिम) द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला आपसी विवाद का नतीजा था। वादी मो. अली के आवेदन पर मानगो थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास

*1. शाहीद अली उर्फ काला बाबु (उम्र 27 वर्ष, पिता रजफ अली, क्रॉस रोड नंबर-14बी, मानगो)

* मानगो थाना कांड सं. 21/22 – धारा 380/457 भादंवि

* आजादनगर थाना कांड सं. 05/2022 – धारा 394

* बोडाम थाना कांड सं. 06/2024 – धारा 307/120बी/34

* माननीय न्यायालय GR No-849/21 – धारा 341/323/504

* मानगो थाना कांड सं. 176/2025 – धारा 109(1)/34(5) BNS एवं 27 Arms Act2. मो. महबुब उर्फ टीकू (उम्र 27 वर्ष, पिता मो. मुस्तकीम, निवासी जवाहरनगर)

* मानगो थाना कांड सं. 149/2017 – धारा 353/332/379/427/452/120बी व अन्य

* GR No-1401/17 – गंभीर धाराओं में नामजद

3. फैसल अख्तर उर्फ अल्फी (उम्र 24 वर्ष, पिता अख्तर हुसैन, निवासी जवाहरनगर रोड नं-09)

* साकची थाना कांड सं. 85/2025 – धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/126(2)/109/351(2)(3)/352 BNSबरामद सामानों की सूची

* 7.65 एमएम के पिस्टल – 3

* 7.65 बोर के जिन्दा कारतूस – 13

* फायर किया गया खोखा – 1

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके अपराधिक इतिहास को देखते हुए आगे की जांच गंभीरता से की जा रही है। वहीं इस मामले में अन्य फरार अपराधियों की तलाश भी जारी है।

Read also – Jamshedpur News : दिशा में उठे जमीनी मुद्दे, अधूरे आवास व सड़क-बिजली-पानी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

Related Articles

Leave a Comment