Home » Jamshedpur Crime: शराब नहीं पिलाने पर पिस्टल तान कर दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

Jamshedpur Crime: शराब नहीं पिलाने पर पिस्टल तान कर दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सुन्दरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और चार जिन्दा गोली के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति को कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

यह मामला उस वक्त सामने आया जब पीड़ित राजू प्रमाणिक नामक व्यक्ति ने सुन्दरनगर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शराब के लिए पैसे मांगे, इंकार करने पर देशी कट्टा निकालकर कनपटी पर रखकर धमकी दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई और तत्काल शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल पर रवाना हुई। तलाशी अभियान के दौरान तुरामडीह रेलवे फाटक के पास बरगद के पेड़ के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी की तलाशी में, उसके एंकलेट से एक देशी कट्टा और पैंट की जेब से चार गोली बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सोनाराम किस्कु (उम्र-54 वर्ष) बताया। सोनाराम ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने यह कट्टा और गोली उपेंद्र पात्रो नामक व्यक्ति से महज ₹2000 में खरीदा था।

पुलिस ने उपेंद्र पात्रो की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि उपेंद्र पात्रो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त सुनाराम किस्कु को देशी कट्टा और जिन्दा गोली के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुनाराम किस्कु जादुगोड़ा के बाड़ामेड़ा का रहने वाला है। वह वर्तमान में तुरामडीह के यूसिल कालोनी का रहने वाला है।

Related Articles