Home » Jamshedpur Crime : गोड़गौड़ा से दो बदमाश गिरफ्तार, घटना को देने जा रहे थे अंजाम

Jamshedpur Crime : गोड़गौड़ा से दो बदमाश गिरफ्तार, घटना को देने जा रहे थे अंजाम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एमजीएम थाना पुलिस ने गोड़गौड़ा चौक के पास स्थित बालिगुमा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के नजदीक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी नंदन कुमार और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा के निवासी राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत उर्फ राहुल बल्ले शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, चार कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद पुलिस ने गोड़गौड़ा चौक के पास घेराबंदी की और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 21 मार्च को तुरियाबेड़ा में एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए उसके घर पर फायरिंग की थी। इसके अलावा जमशेदपुर शहर में कई आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया था। इन बदमाशों ने बोड़ाम, आजाद नगर, सीतारामडेरा, गोलमुरी और सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में कई फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था।

एसएसपी ने यह भी बताया कि राहुल गोप को साल 2007 में सीतारमडेरा थाना से आर्म्स एक्ट के मामले में और साल 2012 में मारपीट व तोड़फोड़ के मामलों में जेल भेजा गया था। वहीं, नंदन कुमार को साल 2010 में मारपीट के मामले में और 2021 में लूट के मामले में जेल भेजा गया था।

Read also Jamshedpur Litti Chouk Bridge: नए सिरे से तैयार हो रहा लिट्टी चौक-भिलाईपहाड़ी ब्रिज का DPR, बढ़ेगी लागत

Related Articles