Home » Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में लोन देने का झांसा देकर युवती से 89 हजार रुपये की साइबर ठगी, फोटो भी एडिट कर की वायरल

Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में लोन देने का झांसा देकर युवती से 89 हजार रुपये की साइबर ठगी, फोटो भी एडिट कर की वायरल

ओलीडीह की है घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur cyyber fraud
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

jamshedpur Crime : जमशेदपुर में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब साइबर ठगों ने उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर तीन की रहने वाली एक युवती नीलम को साइबर ठगी का शिकार बनाया है।

इस मामले में नीलम के आवेदन पर पुलिस ने उलीडीह थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस घटना के तहकीकात के लिए पुलिस की तकनीकी सेल की मदद ले रही है।

ठगों ने युवती को लोन देने का झांसा दिया। युवती ठगों के झांसे में आ गए। इसके बाद धीरे-धीरे युवती से कई बार 89 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन करा लिया। 89 हजार रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर करने के बाद भी जब युवती को लटकाया जाने लगा तब जाकर उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ।

युवती ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने उसे 13 जुलाई को एक लिंक भेजा था। इसी के जरिए उनसे संपर्क हुआ था। युवती से वाट्स ऐप के जरिए संपर्क किया गया था। बाद में जब युवती ने अपने पैसे मांगने शुरू किए तो उसके साथ गाली गलौज की गई और युवती की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Read also Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत

Related Articles

Leave a Comment