Home » Jamshedpur Rape Attempt : जमशेदपुर में बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, गिरफ्तार

Jamshedpur Rape Attempt : जमशेदपुर में बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशीकुदर लुआबासा से एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक बहू ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का प्रयास करने का संगीन आरोप लगाया है। यह घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन मामला 24 जुलाई को थाने में दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर भागीरथ लोहार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

तनावपूर्ण संबंधों के बीच गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व केशीकुदर निवासी साहिल लोहार से हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण चल रहे थे और बहू अपने पति से तलाक लेने की तैयारी में है। इसी बीच, ससुर द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का यह गंभीर आरोप सामने आया है, जिसने मामले को और भी उलझा दिया है। शुरुआत में, इस मामले को आपसी पंचायत स्तर पर सुलझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो पीड़िता ने आखिरकार थाने में शिकायत दर्ज कराई।

गर्भपात और अन्य पहलुओं की भी जांच

मामले में यह भी सामने आया है कि पीड़िता ने अपने मायके में पहले गर्भपात करवा चुकी है, जो मायके पक्ष की सहमति से हुआ था। पुलिस इस पहलू की भी गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों बनीं और क्या इसका वर्तमान घटना से कोई संबंध है। वहीं, आरोपी ससुर भागीरथ लोहार ने पुलिस के समक्ष खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उसे जानबूझकर फंसाया गया है। गोविंदपुर थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई को सबके सामने लाया जाएगा। यह मामला पारिवारिक रिश्तों की जटिलता और कानूनी प्रक्रिया की गंभीरता को दर्शाता है।

Read also : दिल्ली में मिली थी मोहब्बत, पलामू में मिली मौत, सौतेले बेटे ने की तेजू की हत्या


Permalink (URL Slug): jamshedpur-daughter-in-law-accuses-father-in-law-attempted-rape-arrested-jharkhand

SEO Keywords: Jamshedpur Crime, Govindpur Police Station, Keshi Kudar, Luabasa, Daughter-in-law, Father-in-law, Attempted Rape, Bhagirath Lohar, Domestic Dispute, Police Investigation

Focus Keywords: Govindpur Attempted Rape, Father-in-law Arrested

Catch Words: सनसनीखेज, दुष्कर्म का प्रयास, गंभीर आरोप, गिरफ्तार, जांच जारी

Meta Description: जमशेदपुर में बहू ने ससुर भागीरथ लोहार पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

Related Articles

Leave a Comment