Home » Jamshedpur KGBV and JBAV Admission : जमशेदपुर के आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए 1032 बालिकाओं का चयन, 15 निजी स्कूलों को RTE के तहत मान्यता

Jamshedpur KGBV and JBAV Admission : जमशेदपुर के आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए 1032 बालिकाओं का चयन, 15 निजी स्कूलों को RTE के तहत मान्यता

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला प्रशासन ने बालिका शिक्षा और शिक्षा के अधिकार को मजबूत करने की दिशा में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। शनिवार को जिला समाहरणालय में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी (Karn Satyarthi) की अध्यक्षता में हुई जिला चयन समिति और जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए।

1032 बालिकाओं का आवासीय विद्यालयों में हुआ चयन

बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (JBAV) में कक्षा सातवीं से नौवीं तक की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 1032 बालिकाओं का चयन किया गया। इन सीटों के लिए कुल 2594 आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन प्रक्रिया में विशेष रूप से उन बालिकाओं को प्राथमिकता दी गई जो शैक्षणिक रूप से वंचित हैं, जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है, या जो सुदूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों से आती हैं। इसके अलावा, आदिम जनजाति से संबंधित, अनाथ, एकल अभिभावक वाली और दिव्यांग बालिकाओं को भी प्राथमिकता मिली। यह पहल सरकार की ‘सर्व शिक्षा अभियान’ और ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ जैसी योजनाओं के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य हर बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

बागुनहातु की एक बालिका की फीस माफ या तत्काल एडमिशन का निर्देश

बैठक में बागुनहातु की एक बालिका का मामला भी सामने आया, जिसे माता-पिता ने त्याग दिया है। इस पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वर्तमान विद्यालय प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर उस बालिका की फीस माफी और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करें। साथ ही, यदि वह बालिका सरकारी आवासीय विद्यालय में दाखिला लेना चाहती है, तो नजदीकी केजीबीवी या जेबीएवी में उसका तत्काल दाखिला कराया जाए।

15 निजी स्कूलों को मिली आरटीई के तहत मान्यता

जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया। जिले के 15 गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम 2009 के तहत मान्यता देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस कदम से जिले में शिक्षा के अधिकार का प्रभावी अनुपालन और अधिक मजबूत होगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, एडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और आवासीय विद्यालयों की वार्डेन सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Permalink (URL slug): jamshedpur-dc-committee-selects-1032-girls-for-residential-schools-15-private-schools-get-rte-recognition-jharkhand

SEO Keywords: Jamshedpur school admission, KGBV, JBAV, RTE recognition, Girls education, East Singhbhum DC

Focus Keywords: जमशेदपुर, आवासीय विद्यालय, आरटीई, बालिका शिक्षा, दाखिला, उपायुक्त

Catch Words: पहल, प्राथमिकता, शिक्षा, अधिकार, चयन

Meta Description: जमशेदपुर में आवासीय विद्यालयों के लिए 1032 बालिकाओं का चयन हुआ। 15 निजी स्कूलों को आरटीई के तहत मान्यता मिली, जो शिक्षा के अधिकार को मजबूत करेगी।

Related Articles

Leave a Comment