Home » Jamshedpur DC Fake ID : डीसी अनन्य मित्तल की फिर बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Jamshedpur DC Fake ID : डीसी अनन्य मित्तल की फिर बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने जारी की चेतावनी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक फेक फेसबुक आईडी बनाई है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर साइबर अपराध मानते हुए आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। मामले की शिकायत साइबर पुलिस से कर दी गई है।

प्रशासन के अनुसार, इस तरह की फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल आम नागरिकों को भ्रमित करने और साइबर ठगी के इरादे से बनाई जाती है। यदि किसी व्यक्ति को उपायुक्त के नाम से कोई संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कर देना चाहिए।

जिला जनसंपर्क कार्यालय ने कहा है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर सेल, जमशेदपुर या जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को दें। साथ ही, किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज के जवाब में व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें।फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल से सावधान रहें।

Read also – Jamshedpur Double Murder : जादू-टोने के शक में दो महिलाओं की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Related Articles