Home » Durga puja 2024: दुर्गा पूजा को लेकर केंद्रीय समिति की कार्यसमिति ने की बैठक, सभी पहलू पर किया मंथन

Durga puja 2024: दुर्गा पूजा को लेकर केंद्रीय समिति की कार्यसमिति ने की बैठक, सभी पहलू पर किया मंथन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Jamshedpur Durga Puja Kendriya samiti : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की कार्यसमिति की बैठक रविवार को भालूबासा स्थित होटल मिष्टी इन में अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सभी पहलू पर मंथन किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया, तत्पश्चात आगे की कार्रवाई के लिए महासचिव को निर्देशित किया गया।

महासचिव आशुतोष सिंह ने अंकेक्षक प्रदीप दास को आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। प्रदीप दास द्वारा प्रस्तुत ब्योरा कोज्ञसदस्यों के ब सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इस बैठक में मुख्य रूप से विगत वर्ष की दुर्गा पूजा के अनुभव एवं इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी , दुर्गा पूजा में शहर में केंद्रीय समिति की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।

विगत वर्ष दुर्गा पूजा के सहयोग के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा जो जंबो जेट कार्यसमिति का निर्माण किया गया था, उसके द्वारा किए गए पूजा में सहयोग की सभी सदस्यों ने सराहना की। विगत वर्ष समिति ने काफी अच्छा काम किया। अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता द्वारा पूजा समितियों से जो आग्रह किया गया था कि अपने आसपास पांच जरूरतमंद लोगों को कपड़ा, भोजन इत्यादि का सहयोग किया जाए, यह अपील दुर्गा पूजा समितियों को काफी भाया और दुर्गा पूजा समितियों द्वारा बहुत से जगहों पर यह कार्य किया गया, जिससे पूजा में शहरवासियों के बीच अच्छा संदेश गया।

Jamshedpur Durga Puja Kendriya samiti : विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना में किया था सहयोग

गत वर्ष विसर्जन के समय बिष्टुपुर घाट पर दुर्घटना हुई थी, उसकी भी चर्चा की गई। इस पर अध्यक्ष द्वारा त्वरित संवेदनापूर्ण कार्य करते हुए मानवता के दृष्टिकोण से पीड़ित परिवार वालों को ₹200000 का आर्थिक सहयोग केंद्रीय समिति की ओर से प्रदान किया गया था। इसकी सराहना उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा की गई।

जिला प्रशासन का भी सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया कि पूजा के समय भरपूर सहयोग मिला। जो भी समस्या आई, इस पर तुरंत कार्रवाई की गई। समिति आशा करती है कि इस वर्ष भी प्रशासन का भरपूर सहयोग समिति को प्राप्त होगा।

समिति के सदस्यों ने इस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया कि जो कार्य समय के अभाव में पूर्णरूपेण दुरुस्त नहीं हो सका, उस पर अभी से ही जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा कर उसे पूर्ण कराया जाए। बिष्टुपुर के बोधनवाला घाट एवं बारीडीह के भोजपुर घाट को अभी से समस्या मुक्त को किया जाए। बढ़ती हुई पूजा समितियों की आवश्यकता के अनुरूप नए घाट की निर्माण की भी आवश्यकता पर चर्चा हुई।

जिन पूजा समितियां के स्थल को कॉरपोरेट द्वारा अधिग्रहण किया गया है एवं किया जा रहा है, उसे समय रहते नए स्थल को चिह्नित कर समिति को पूजा करने की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए।

इस वर्ष 6 नई पूजा समितियों द्वारा केंद्रीय समिति की सदस्यता ग्रहण की गई।

बैठक में इस वर्ष की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई, जैसे कि मानगों में फ्लाईओवर निर्माण में आने वाली पूजा समितियों के स्थल के बारे में पूजा समिति से मिलकर सार्थक समाधान हेतु पहल करने की आवश्यकता है।

इस वर्ष पूजा के दरम्यान बारिश की संभावना जताई गई है। इस पर भी गहन चिंतन करने की आवश्यकता है एवं उसके अनुरूप ही पूजा की तैयारी की जाए।

प्रत्येक जोन के हेल्पलाइन नंबर समितियों को उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर समितियां दुर्गा पूजा से संबंधित अपनी समस्याओं का आदान-प्रदान करेंगी।

मूर्तिकारों के साथ भी आने वाले दिनों में एक बैठक का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा और उन्हें पर्यावरण के सहयोग के अनुरूप निर्देशित किया जाएगा।

Jamshedpur Durga Puja Kendriya samiti ; जिला प्रशासन अविलंब निर्देश जारी करे

पूर्व अध्यक्ष रामबाबू सिंह द्वारा यह भी बात रखी गई कि शहर में पूजा की तैयारी शुरू हो गई है, इसलिए जो भी निर्देश सरकार एवं जिला प्रशासन पूजा के लिए निर्देशित करना चाहती है, यथाशीघ्र समितियों के बीच प्रेषित की जाए, ताकि अंतिम समय में असमंजस की स्थिति ना उत्पन्न हो।

Jamshedpur Durga Puja Kendriya samiti ; इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने किया, जबकि इस दौरान संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, बृजभूषण सिंह, भीष्म सिंह, मंगल देव शुक्ला, वरीय उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, तापस मित्रा, उपाध्यक्ष नीरज सिंह अशोक सिंहा, परमात्मा मिश्रा, गौतम प्रसाद, चमनदीप गिल, धर्मेंद्र प्रसाद, सामंतो कुमार, राजेश राय, कोषाध्यक्ष सुरजीत चौधरी, नंदजी सिंह, उषा सिंह, सचिव अभिषेक कुमार, ओमियो ओझा, शंभू मुखी, प्रसेनजीत भौमिक, रुद्र प्रताप, असित चक्रवर्ती, जितेंद्र कुमार, शिवशंकर सिंह, संतोष कुमार, राघवेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, रवि भुइयां, अपूर्वो पाल, टुनटुन सिंह, सपन दास, तिलक कुमार दास, शैलेश गुप्ता, अतुल प्रभात, राजू बोस, सुनील देबुका, सतीश मुखी, प्रमोद सिंह, विजय वर्धा आदि मौजूद थे।

Related Articles