Jamshedpur News : जीएसटी घोटाले को लेकर ईडी ने गुरुवार को जमशेदपुर व रांची के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह घोटाला 750 करोड़ के जीएसटी घोटाले से संबंधित है। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के स्क्रैप समेत लोहा कारोबारी ज्ञानचंद्र जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के ठिकानों पर छापामारी चल रही है।
उनके 6 ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की है। बबलू जायसवाल को ईडी पहले ही इस मामले में जेल भेज चुकी है। ईडी ने इसके पहले भी बबलू जायसवाल के ठिकानों पर छापामारी की थी। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जुगसलाई, आदित्यपुर समेत कई इलाकों में छापामारी की जा रही है।
इसके पहले ईडी ने शिवकुमार देवड़ा और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल (इनपुट टैक्स क्रेडिट) बनाकर इन लोगों ने सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में भी ईडी की छापेमारी चल रही है।
Read Also- RANCHI NEWS : राजधानी में ED की रेड, कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी