Jamshedpur (Jharkhand) : साहित्य और कला को समर्पित शहर की प्रमुख संस्था “साहित्य कला फाउंडेशन” ने बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के साथ गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। कॉलेज परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में MoU (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर हुआ। फाउंडेशन की ओर से ट्रस्टी डॉ. क्षमा त्रिपाठी एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीता जखनवाल ने Mou पर हस्ताक्षर किये। इस सहभागिता का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्र-छात्राओं के बीच कला और साहित्य को बढ़ावा देना है। साथ ही उन्हें अपनी समृद्ध कला, संस्कृति और साहित्य के प्रति अधिक जागरूक कर इसके प्रति उनमें रुझान पैदा करना है।
साहित्य कला फाउंडेशन और गतिविधियों की दी जानकारी : डॉ. क्षमा त्रिपाठी
समारोह में साहित्य कला फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. क्षमा त्रिपाठी ने फाउंडेशन के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने साहित्य कला फाउंडेशन और कॉलेज में इसकी इकाई के रूप में एक साहित्य कला क्लब के गठन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने क्लब के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों, उद्देश्यों और लक्ष्यों के बारे में भी बताया।
कला-साहित्य व्यक्तित्व विकास में सहायक : डॉ. मीता जखनवाल
इससे पूर्व समारोह के आरंभ में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीता जखनवाल के स्वागत भाषण किया। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अलावा ज्ञानप्रद कहानियों-कविताओं की किताबों, लेखन आदि से जुड़ाव होना अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल लेखन क्षमता का विकास करता है, बल्कि व्यक्तित्व के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कॉलेज को भेंट की गईं साहित्यिक पुस्तकें
फाउंडेशन की ओर से डॉ. क्षमा त्रिपाठी ने कॉलेज की लाइब्रेरी के लिए साहित्यिक पुस्तकों का एक संग्रह भी भेंट किया। इस अवसर पर कॉलेज की को-ऑर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) रीता कुमारी समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। फाउंडेशन की ओर से डॉ. त्रिपाठी के अलावा डॉ. ब्रजेश मिश्र, संजीव सिंह, को-ऑर्डिनेटर गीतांजलि अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी इस एमओयू के साक्षी बने। कॉलेज की ओर से विश्वास जताया गया कि इस सहभागिता से कॉलेज के विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा निखारने और कला-साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा।