जमशेदपुर: उपायुक्त की पहल पर प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के तहत मिर्गी के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 11 और 12 अगस्त को दो दिवसीय कैम्प लगेगा। यह शिविर जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से लगाया जाएगा लगाया जा रहा है। शिविर में दिल्ली के एम्स के डाक्टरों के सहयोग से जिले डाक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मिर्गी रोग से पीड़ित व्यक्तियों की समय रहते पहचान, समुचित उपचार तथा पुनर्वास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर प्रोजेक्ट ‘उल्लास’के तहत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।
एम्स के डाक्टर जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ), सहिया एवं एएनएम को मिर्गी रोग प्रबंधन के बारे में जानकारी देंगे।सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि सरकार का मकसद मिर्गी रोग के बारे में जन-जन तक जागरूकता फैलाना एवं उससे जुड़े मिथकों को दूर करना है। मिर्गी रोग की शीघ्र पहचान व निदान को प्रोत्साहित करना, रोगियों को सुलभ और नियमित उपचार उपलब्ध कराना, मिर्गी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों व कलंक को कम करना और उपचार की निरंतरता सुनिश्चित कर रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना भी इस शिविर का उद्देश्य है। शिविर में यह सेवाएं रहेंगी उपलब्धमिर्गी रोग की जांच एवं पहचान, आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श व उपचार, बच्चों और वयस्कों के लिए परामर्श एवं मानसिक सहयोग, मरीजों एवं समुदाय आधारित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सपोर्ट ग्रूप का गठन।
इस शिविर के माध्यम से जनमानस में जागरूकता में वृद्धि व सामाजिक कुरीतियों में कमी, मिर्गी रोग की शीघ्र पहचान और समय पर उपचार, उपचार की निरंतरता में सुधार, मिर्गी रोग से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन स्तर में स्पष्ट सुधार लाने का प्रयास होगा। शिविर के सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन ने डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। साथ ही, दो मनोचिकित्सक, एक शिशु रोग विशेषज्ञ तथा दो चिकित्सा पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो शिविर के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इस प्रयास से मिर्गी रोग से प्रभावित व्यक्तियों को बेहतर उपचार, सहयोग एवं सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।