Jamshedpur : शहर के कदमा और टेल्को थाना क्षेत्र में खुद को फर्जी विजिलेंस और सीबीआई अधिकारी बताकर घरों में घुस कर महिलाओं को धमकाने और लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी जयंत कुमार जायसवाल का जमशेदपुर कनेक्शन खंगाला जा रहा है। जयंत कुमार ने जमशेदपुर में अपने साथियों के साथ मिल कर ही ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ठगी के इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो जयंत ने कई नाम उगले हैं। पुलिस इन पर शिकंजा कसने की कवायद में जुट गई है।
गौरतलब है कि जयंत को जमशेदपुर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से देश के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था। हाल ही में कदमा और टेल्को क्षेत्र में उसने खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अफसर बताते हुए महिलाओं को जांच के नाम पर डराया और बड़ी चालाकी से रुपये वसूल कर फरार हो गया था।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की। हालांकि वह जमशेदपुर का निवासी नहीं था, जिससे उसकी तलाश एक चुनौती बन गई थी। लेकिन पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र और तकनीकी मदद से कोलकाता में उसकी लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी जयंत कुमार ने बताया कि वह पहले आईपीएल सट्टेबाजी में भारी नुकसान उठा चुका है। इसके बाद उसने ठगी को अपना जरिया बना लिया और खुद को अफसर बताकर लोगों को डराकर पैसे वसूलने लगा। पुलिस के अनुसार, उसने झारखंड के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की घटनाएं की हैं। फिलहाल उसे जमशेदपुर लाकर पूछताछ की जा रही है ताकि उसके ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
Read also – Jamshedpur Court : अब केवल रजिस्टर्ड अधिवक्ता ही कर सकेंगे वकालत, जिला बार संघ का निर्णय


