Jamshedpur News : जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भरे स्टेडियम और जोशीले दर्शकों के बीच जमशेदपुर एफसी ने डुरंड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। टीम ने नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफटी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से शिकस्त दी। मुख्य कोच खालिद जमील ने इस मैच में छह नए खिलाड़ियों को शुरुआती एकादश में जगह दी, जिनमें से डेब्यू करने वाले सार्थक गोलुई और मनवीर सिंह ने गोल भी किया।
मैच की शुरुआत काफी तेज़ गति से हुई। चौथे मिनट में प्रफुल कुमार की लंबी थ्रो ने विपक्षी डिफेंस में हलचल मचा दी और सार्थक गोलुई ने मौके का फायदा उठाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया, जिससे जमशेदपुर को शुरुआती बढ़त मिली।
26वें मिनट में त्रिभुवन आर्मी के कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की ने जमशेदपुर की रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाकर स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि, जमशेदपुर ने संयम नहीं खोया और छह मिनट बाद विंसी बरेटो के शानदार असिस्ट पर मनवीर सिंह ने कोण से शानदार फिनिश कर टीम को फिर से बढ़त दिला दी।
पहले हाफ में जमशेदपुर को बढ़त बढ़ाने के कई मौके मिले। सनन का हेडर नेट की छत पर गिरा और ब्रेक से पहले जयेश राणे सनन के क्रॉस पर बाल-बाल चूके।
दूसरे हाफ की शुरुआत दोनों टीमों के आक्रामक तेवरों के साथ हुई। 57वें मिनट में प्रफुल कुमार का हेडर गोल से ऊपर चला गया। 63वें मिनट में त्रिभुवन आर्मी ने जोरदार वापसी की और अनंता तामांग ने लंबी दूरी से शानदार गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया।
मैच का निर्णायक क्षण 71वें मिनट में आया जब बतौर विकल्प उतरे निकिल बड़ला ने अपने पहले ही स्पर्श में गेंद को गोल में डालकर स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ा दी। यह गोल टीम को जीत दिलाने वाला साबित हुआ।
इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ने डुरंड कप में जीत के साथ शुरुआत की और घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का शानदार मौका दिया। टीम अब 29 जुलाई को इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम से भिड़ेगी।
परिणाम
जमशेदपुर एफसी 3 (सार्थक गोलुई 4′, मनवीर सिंह 31′, निखिल बड़ला 71′)
त्रिभुवन आर्मी एफटी 2 (जॉर्ज प्रिंस कार्की 26′, अनंता तामांग 64′)