Home » Jamshedpur Firing : कदमा में दिनदहाड़े अपराधियों ने की फायरिंग, सीने मारी चार गोलियों

Jamshedpur Firing : कदमा में दिनदहाड़े अपराधियों ने की फायरिंग, सीने मारी चार गोलियों

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में बुधवार सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना को गोलों लगी। अपराधियों ने आलोक को सीने में गोली मारी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, आलोक के साथियों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अपराधियों ने उसके सीने में चार गोलियों मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिचितों ने बताया कि आलोक अपनी बुलेट पर सुबह घर से निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

काली पूजा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद

बीते चार नवंबर को काली पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट हुई थी। इस दौरान आलोक के भाई मनोज भगत के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था। मनोज भगत ने शिकायत में बताया था कि काली पूजा विसर्जन के दौरान छोटू बच्चा, आकाश सिंह, नरेश सिंह समेत 10–15 लोगों ने घेर लिया मारपीट शुरू कर दी। छोटू बच्चा ने भाई आलोक पर हथियार तान दिया। बीच बचाव में मारपीट हुई थी।

25 दिन पूर्व ही हुई थी आलोक की शादी

बता दे कि 25 दिनों पूर्व ही 24 नवंबर को आलोक की शादी हुई थी। शादी के एक माह भी नहीं बीते थे कि उसकी हत्या कर दी गई। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बन्ना गुप्ता का समर्थक था आलोक

मृतक आलोक बन्ना गुप्ता का समर्थक था। चुनाव के दौरान भी उसने बन्ना गुप्ता को समर्थन। दिया था।

Related Articles