Home » Jamshedpur Firing : रवि खेड़ा गिरोह के तीन शूटर गिरफ्तार, पिस्टल-चापड़ समेत हथियार बरामद

Jamshedpur Firing : रवि खेड़ा गिरोह के तीन शूटर गिरफ्तार, पिस्टल-चापड़ समेत हथियार बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur fiiring golmuri
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Firing : रवि खेड़ा गिरोह के तीन शूटर गिरफ्तार, पिस्टल-चापड़ समेत हथियार बरामद गोलमुरी थाना क्षेत्र के दुईलाडुंगरी में शुक्रवार रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि खेड़ा गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

क्या है मामला


पुलिस के मुताबिक, टुइलाडुंगरी के रहने वाले लोचन कुमार शुक्रवार रात 8:30 बजे साकची से अपनी स्कूटी (JH05BV-6010) से घर लौट रहे थे। लगभग 9 बजे जब वे सीपी कबीर क्लब, दुईलाडुंगरी के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा, मोची उर्फ दादा और प्रेम कुमार उर्फ आयुष ने उन्हें ओवरटेक किया।लोचन के अनुसार, तभी मोची उर्फ दादा ने उन पर पिस्टल तान कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि लोचन बाल-बाल बच गए।

तीनों आरोपी रवि खेड़ा गिरोह के सदस्य


घटना के तुरंत बाद गोलमुरी थाना में कांड संख्या-95/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में गोलमुरी के टुइलाडुंगरी का हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्ड, सोनारी के बढ़तल्ला का धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा और गोलमुरी के दुईलाडुंगरी का प्रेम कुमार उर्फ आयुष साहु हैं। पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल,
7.65 एमएम का एक जिंदा कारतूस और 7.65 एमएम के दो खोखे और दो बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों का संबंध जमशेदपुर के कुख्यात रवि खेड़ा गिरोह से है, जो शहर में अपराध की श्रृंखला को अंजाम देने में सक्रिय रहा है। पुलिस आगे की पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Read also Jamshedpur News : मिशन उत्थान’ से संवेदनशील जनजाति समूहों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल, जमशेदपुर में जिला प्रशासन का ग्राउंड सर्वे जारी

Related Articles

Leave a Comment