Jamshedpur News : जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में राजद नेता कन्हैया यादव के पुत्र रवि यादव पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। रवि यादव को गोली मार दी गई थी। रवि यादव का इलाज टीएमएच में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है।

पुलिस ने राजद नेता कन्हैया यादव के आवेदन पर निहाल तिवारी, निहाल तिवारी के पिता संतोष तिवारी, समीर, रेहान खान और योगेश साहू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि 5 अगस्त की शाम लगभग 5:45 बजे रवि यादव पर गोलियां बरसाई गई थीं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।