Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर के इंडोर स्नो पार्क में कश्मीर की वादियों का करें एहसास, मनोरंजन के बीच होगी माइनस 10 डिग्री तक की ठंड

Jamshedpur News : जमशेदपुर के इंडोर स्नो पार्क में कश्मीर की वादियों का करें एहसास, मनोरंजन के बीच होगी माइनस 10 डिग्री तक की ठंड

by Mujtaba Haider Rizvi
जमशेदपुर में खुला स्नो पार्क, लें कश्मीर की वादियों का मजा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पी एंड एम मॉल के सेकंड फ्लोर पर जमशेदपुर शहर के पहला इंडोर स्नो पार्क का रविवार को उद्धाटन हो गया है। अब शहर के लोग इस पार्क में कश्मीर की वादियों का आनंद ले सकेंगे। वह कश्मीर की ठंड का एहसास भी यहां कर सकेंगे।
पार्क का उद्घाटन हाईटेक केमिकल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर के अग्रवाल और स्नो स्टॉर्म पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शालीमार ने किया।

शालीमार ने बताया कि उनकी कंपनी केरला से है। केरला में इस तरह के कई पार्क खोले गए हैं। पहली बार कंपनी ने केरला से बाहर कहीं पार्क खोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड अच्छा प्रदेश है। जमशेदपुर के लोग अच्छे हैं। वह चाहते हैं कि लोग इस पार्क का लुत्फ उठाएं। इस पार्क में स्विट्जरलैंड और कश्मीर जैसी ठंडी वादियों का अनुभव मिलेगा। जमशेदपुर में बने इस पार्क से लोग ठंड महसूस करेंगे। यहां लोग माइनस 10 डिग्री तक की ठंड का मजा उठा सकेंगे।

यह पार्क करीब 6000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। पार्क आधुनिक डिजाइनों से सुसज्जित कर दिया गया है। इसमें बर्फबारी के माहौल में डीजे, डांस रिंग, बच्चों के लिए खास स्नो प्ले जोन, आरामदायक इग्लू, फैमिली राइड्स जैसे मेरी-गो-राउंड और आकर्षक फोटो स्पॉट्स मौजूद हैं। यह जगह परिवारों और युवाओं के लिए मनोरंजन का नया सेंटर बनने जा रही है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर के पूजा पंडालों से निकले फूलों से खाद बनाएगी जेएनएसी, GPS से टैग किए गए पंडाल

Related Articles

Leave a Comment