Jamshedpur : गोविंदपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त करने वाले नेटवर्क का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इन्हें जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शेष नगर का रहने वाला गौरव कुमार उर्फ अमर, बर्मा माइंस थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती का रहने वाला इमरान, सरायकेला खरसावां जिले के कपाली का रहने वाला जम्मुवन महतो और कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया का रहने वाला लखन मांझी हैं।
इन सभी के पास से पुलिस ने 81 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है। इन चारों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इनके पास से 2550 रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह रकम उन्होंने ब्राउन शुगर बेचकर एकत्र की थी। इसलिए यह रकम भी जब्त कर ली गई है। गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया रोड के पास जंगल की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे हैं।
इस पर पुलिस ने एक टीम बनाई और छापामारी कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह चारों युवक ब्राउन शुगर के तस्कर बताए जाते हैं।
मुसाबनी में घर में घुसकर चोरी
मुसाबनी थाना क्षेत्र के गिरीशडांगा गांव में सुगदा मार्डी के घर में चोरी हुई है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

