Home » Jamshedpur Crime : गोविंदपुर में पुलिस ने अपराध की साजिश रचते तीन बदमाशों को दबोचा, हथियार और सोना-चांदी बरामद

Jamshedpur Crime : गोविंदपुर में पुलिस ने अपराध की साजिश रचते तीन बदमाशों को दबोचा, हथियार और सोना-चांदी बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। सोमवार की रात 22:05 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि काली मंदिर के पास पहाड़ के नीचे नया रोड के आसपास जंगल में कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम मौके पर पहुंची तो जंगल में तीन युवक आपस में झगड़ा करते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर एक आरोपी के पास देशी कट्टा और एक गोली बरामद हुई। तीनों के पास से चोरी किए गए नकद और गहने भी मिले। सभी बरामद सामान को जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सैयद अजहर इमाम उर्फ अजहर इमाम उर्फ पी एम उर्फ पॉकेटमार के खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं और वह 5 मामलों में वांछित था। उसकी निशानदेही पर बिष्टुपुर से 13.95 ग्राम सोना और जुगसलाई से दो झुमके (8.46 ग्राम) बरामद किए गए हैं। उसकी गिरफ्तारी से मानगो, बिष्टुपुर, गोविंदपुर और सोनारी थाना क्षेत्रों के कई मामलों का खुलासा हो गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में जुगसलाई का सैयद अजहर इमाम , आजाद नगर का असदउल्ला और समीर खान शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा, 8 एमएम की गोली, चांदी का पायल, चांदी का कमरबंद, सोना, सोने के झुमके, छह मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद बरामद किए। गोविंदपुर थाना में इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also- Jamshedpur Encroachment News : जमशेदपुर में अतिक्रमण के बुलडोजर पर सियासी ब्रेकसाकची बाजार व आमबागान में हालात बदतर

Related Articles