Home » Jamshedpur Firing : गोविंदपुर में मंदिर के पास फायरिंग से सनसनी, युवक को मारी गोली

Jamshedpur Firing : गोविंदपुर में मंदिर के पास फायरिंग से सनसनी, युवक को मारी गोली

by Mujtaba Haider Rizvi
RANCHI firing news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में गोविंदपुर थाना अंतर्गत कृष्णानगर मंदिर के पास रविवार की देर रात अचानक फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी गई। गोली चलने से लोग दहशत में आ गए और कुछ देर के लिए पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया।इस घटना में स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार महतो घायल हो गए। गोली उनके पैर को छूते हुए निकल गई। इससे वे जख्मी हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय वीरेंद्र कुमार महतो मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी कर खड़े थे। अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। पहले कुछ लोगों ने इसे पटाखे की आवाज समझा, लेकिन जब वीरेंद्र के पैर से खून बहता दिखाई दिया तो फायरिंग की पुष्टि हुई। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने फौरन उनकी मदद की।स्थानीय लोगों की मदद से घायल वीरेंद्र को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि गोली पैर को छूते हुए निकल गई है और कोई गंभीर चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है और किसी काम के सिलसिले में ही मंदिर के पास मौजूद था।घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घायल के अनुसार वह बाइक के पास खड़ा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और उसे पैर में गोली लगने का अहसास हुआ। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि गोली किसने और क्यों चलाई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फायरिंग करने वाले की पहचान की जा सके। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है और वे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles