Jamshedpur News : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू स्थित प्रेम कुंज इलाके में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद जलाया गया दीपक गलती से गिर गया और आग लग गई।गैरेज में रखे मोबिल, पेट्रोल व अन्य ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते बाइक रिपेयरिंग की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
संचालक की हालत गंभीर
गैरेज मालिक संतोष कुमार आग बुझाने की कोशिश में लपटों की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें पहले सदर अस्पताल और फिर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस, दमकल की देरी पर आक्रोश
आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर से पहुंचीं, जिस कारण लोगों में भारी नाराजगी है।
विधायक पहुंचे घटनास्थल, जताई संवेदना
घटना की जानकारी मिलने पर पोटका विधायक संजीव सरकार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से त्योहारों के दौरान फायर ब्रिगेड को हाई अलर्ट पर रखने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं में तुरंत कार्रवाई हो सके।